बुधवार, 18 मार्च 2020

कोरोना वायरस का लखनऊ में तीसरा मामला आया सामने , मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित |







उत्तर प्रदेश | भारत में कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीसरा पॉजिटिव केस सामने आया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ में कोरोना मरीज का इलाज कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर का सैंपल भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह मेडिसिन विभाग में तैनात थे। डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ में कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन हो गई है। आपको बता दें की राजधानी में पहले से कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मरीज हैं। इन दोनों को केजीएमयू में ही भर्ती किया गया है। मरीजों के इलाज में केजीएमयू के 22 डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। इसी टीम के एक डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसी के साथ संक्रमित डॉक्टर के साथ काम कर रहे बाकी डॉक्टर भी कोरोना वायरस से डरे हुए हैं | 




 

 



 



लेबल: