सोमवार, 23 मार्च 2020

कोरोना वायरस: दुनिया भर में 14,600 से ज़्यादा मौतें, इटली में थम नहीं रहा है मौतों का सिलसिला ।


  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के 186 देशों में पहुँचा कोरोना वायरस.

  2. दुनिया भर में तीन लाख तीस हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, मरने वालों की संख्या 14, 600 हज़ार के पार. क़रीब 98 हज़ार लोग बीमारी से पूरी तरह ठीक हुए.

  3. भारत में कोविड-19 के 360 से ज़्यादा मामले पाये गए जिनमें से 7 लोगों की मौत हुई और 23 मरीज़ पूरी तरह ठीक हुए.

  4. भारत में 22 राज्यों के 75 ज़िलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित.

  5. इटली में रविवार के दिन क़रीब 651 लोगों की मौत, मरने वालों की कुल संख्या 5476 हुई.

  6. चीन के बाद इटली, अमरीका, स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ़्रांस और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए.     


    अब तक 14,600 से ज़्यादा मौतें






    चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाला कोरोना वायरस संक्रमण दुनिया के 186 से अधिक देशों में पहुंच चुका है. इसके संक्रमण से 14,600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


    भले ही इस संक्रमण की शुरुआत चीन से हुई हो लेकिन अगर मौत के आंकड़े देखें तो चीन इससे सबसे अधिक प्रभावित देश है. रविवार को यहां 651 लोगों की मौत हुई है. इटली में कोरोना वायरस से अब तक 5,476 लोगों की मौत हो चुकी है.


    वहीं चीन के हुबेई प्रांत में मरने वालों की संख्या 3153 पहुंच गई है. इसके अलावा स्पेन में 1772, ईरान में 1685, फ्रांस में 674 लोगों की मौत हुई है.


    दुनियाभर में तीन लाख तीस हज़ार संक्रमित मामले सामने आए हैं. संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक चीन में है. चीन में संक्रमण के 81426 मामले सामने आए हैं.जबकि इटली में 59138, अमरीका में 33276, स्पेन में 28768 और जर्मनी में 24873 मामलों की पुष्टि की गई है.


    भारत में इस संक्रमण से अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 360 से ज़्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण को रोकने के लिए भारत के 22 राज्यों के 75 ज़िलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.






लेबल: