सोमवार, 23 मार्च 2020

कोरोना से जुड़ी हर खबर सबसे तेज़ और सबसे पहले : पढ़े यूटीआई न्यूज़ पर , किसी भी तरह की जानकारी सांझा करने के लिए तुरंत करें संपर्क।

देश। जैसा कि हम सबको पता है कि पूरा विश्व कोरोना जैसी भयावक महामारी से जूझ रहा है ।इसी के चलते इस महामारी ने जैसे ही हमारे देश मे दस्तक दी तो तुरंत केंद्र और राज्यो की सरकारों ने इस बीमारी से लड़ने और बचने के उपाय करना शुरू कर दिए। हालात काबू करने के लिए लगभग देश के सभी राज्य लॉक डाउन कर दिए गए ,लोगो से घरों के अंदर रहने की अपील की जा रही है । वही देश मे चल रहे जनता कर्फ्यू का भी लोग समर्थन करते हुए इस बीमारी से लड़ने की तैयारी में जुटे है । ऐसे में यूटीआई न्यूज़ की टीम अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए आप सबको कोरोना से जुड़ी हर जानकारी सबसे पहले दे रहा है । इसी के साथ देश दुनिया के लाइव अपडेट से भी आप सभी को  सबसे तेज़ मुखातिब करा रहा है । ऐसे में यूटीआई न्यूज़ की टीम इस खबर के माध्यम से आप सब से आग्रह कर रही है कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास कोई भी और जानकारी आती है तो वह हमारी टीम से संपर्क कर  जनता के बीच में वो जानकारी बांट सकता है । यूटीआई की टीम से इन नम्बरो पर कॉल या मैसज पर सम्पर्क कर सकते हैं।


9520412831, 9455843684


 


 


लेबल: