बुधवार, 25 मार्च 2020

कोरोना: SC में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी नहीं होगी सुनवाई, अनिश्चित काल के लिए बंद

कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते सुप्रीम कोर्ट अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को जो मामले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के लिए लगे हुए थे, अब उन पर सुनवाई नहीं होगी, वो भी रद्द कर दिए गए. इससे पहले कोर्ट ने सीधी सुनवाई से इनकार करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की बात कही थी लेकिन बुधवार से इसको भी बंद कर दिया गया.


सुप्रीम कोर्ट में नियमित दिनों में 14-15 बेंच बैठती थी जिनमें करीब 1000 मामले सुनवाई के लिए लिस्ट होते थे, वहां आज ताला लगा हुआ है. वकीलो के चैंबर भी सील हो चुके हैं.


भारत में अब तक कोरोनावायरस के 563 मामले, 10 की मौत
पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के भारत में अब तक 562 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के जिन 562 मामलों की पुष्टि हुई है उनमें से 519 भारतीय जबकि 43 विदेशी शामिल हैं. इनमें से एक विदेशी समेत 41 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस विश्वव्यापी महामारी ने भारत में अब तक नौ लोगों की जान ले ली है.


लेबल: