शनिवार, 28 मार्च 2020

कोरोना महामारी के चलते सरकार का निर्देश ,अब दूरदर्शन भारती,में देखे सुप्रसिद्ध सीरियल महाभारत ।

कोरोना महामारी के चलते सरकार का निर्देश ,अब दूरदर्शन भारती,में देखे सुप्रसिद्ध सीरियल महाभारत । जी है बिल्कुल सही सुना आज से रामायण का प्रसारण तो आरम्भ हो ही गया था जिसे आप 125 नम्बर पर दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर देख सकते थे । वही आज से  आपकी अपनी महाभारत का भी प्रसारण कल से दूरदर्शन के dd भारती पर होने जा रहा है । दूरदर्शन पर इसे सुबह 11 बजे से प्रसारित किया जाएगा ।


लेबल: