गुरुवार, 26 मार्च 2020

कोरोना के प्रकोप से उबारने को 1.5 लाख करोड़ रुपये का प्रोत्साहन पैकेज देगी सरकार, सीधे खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे?

केंद्र सरकार कोरोना वायरस के प्रकोप से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है। इन पैसों का इस्तेमाल 10 करोड़ जनता के अकाउंट में पैसे सीधे ट्रांसफर करने और लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए बिजनस की मदद करने के लिए किया जा सकता है।


कॅरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को दूर करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। केंद्र इसके लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये  की घोषणा कर सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पहचान जाहिर न करने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अभी पैकेज को अंतिम रूप नहीं दिया है और इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय, वित्त मंत्रालय तथा भारतीय रिजर्व बैंक के बीच बातचीत चल रही है।



सीधे खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे


सूत्रों में से एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रोत्साहन पैकेज 2.3 लाख करोड़ रुपये तक का हो सकता है, हालांकि अंतिम आंकड़े को लेकर बातचीत जारी है। इस सप्ताह के अंत तक इसकी घोषणा हो सकती है। उन्होंने कहा कि इन पैसों का इस्तेमाल 10 करोड़ जनता के अकाउंट में पैसे सीधे ट्रांसफर करने और लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए बिजनेस की मदद करने के लिए किया जा सकता है।


लेबल: