कोरोना के खौफ के चलते सीएए के विरोध में कानपुर के 'शाहीन बाग' का धरना खत्म
नागरिकता संशोधन एक्ट व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में कानपुर के शाहीन बाग यानी चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में करीब दो माह से चल रहा धरना मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने स्वतः कुछ दिनों के लिए खत्म कर दिया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों की ओर से प्रशासन को पत्र लिखकर कहा गया है, कि इस महामारी को रोकने के लिए वह लोग भी सरकार के साथ हैं, जिससे अब पुलिस के साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
मंगलवार को दिल्ली के शाहीन बाग को पुलिस ने जबरदस्ती खाली करवा लिया, जिसके बाद यहां पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने तत्काल बैठक बुलाई और निर्णय लिया गया कि देश हित में कुछ दिनों के लिए प्रदर्शन को खत्म कर दिया जाये। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस महामारी के खात्मे के बाद पुनः धरने को शुरू किया जाएगा।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ