कोरोना के चलते प्रशासन की बड़ी चूक, 66 लोग बिना चेकअप कंटेनर में छुपकर पहुचे कानपुर देहात - एक युवक कोरोना संधिगक्त
देश दुनिया मे कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है । देश और राज्य की सरकार हर तरफ एलर्ट जारी करते हुए सख्त से सख्त कदम उठा रही है , प्रशासन पर एलर्ट पर रख गया है । इसके बाबजूद राजस्थान से कई जिलों की सीमा को पार करते हुए एक कंटेनर अवैध तरीके से 66 लोगो को अनैतिक तरीके से कानपुर देहात लेन में सफल हो गया ।राजस्थान से सहल कर जब यह कंटेनर कानपुर देहात के झींझक पहुच टैब पुलिस की चेकिंग में खुलासा हुआ । कोरोना संक्रमण के डर से आनन फानन में पुलिस ने सभी 66 लोगो को स्वास्थ परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया।आयी बताते की पूरा मामला क्या है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की तहसील रसूलाबाद में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक कन्टेनर ट्रक में 66 लोग सवार आपने अपने घरों में चुपचाप जा रहे थे। राजिस्थान से नौकरी करके वापस आ रहे मजदूरों भरा ट्रक झींझक रोड पर निकला तो ड्यूटी पर खड़े उमेश शर्मा व राजीव साहब ने चालक को रोका इसके बाद चालक के न रोकने पर कड़ाई की और कंटेनर खुलवा कर देखा तो उसमें 66 लोग सवार थे यह सब देख पुलिस के हाँथपांव फूल गए तत्काल कोतवाल प्रभारी को सूचना दी मौके पर पहुंच कर सारा हाल जाना सभी को नजदीकी CHC अस्पताल रसूलाबाद ले गए जहां पर डाक्टर आलोक शर्मा ने सभी का चेकअप किया जिसमें सन्देह के आधार पर एक युवक सत्येंद्र पुत्र हरीबक्स निवासी नौहाँ नौगांव को अलग करवा दिया और सभी लोगों को झींझक रोड स्थित चौहान गेस्टहाउस केे सुरक्षित कमरों में रुकवा दिया गया ।
वही पूरी जानकारी जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम को दे दी गयी।अब लखनऊ से जाँच टीम आने बाद चिकत्सीय प्रक्रिया होने के बाद ही स्थित साफ हो सकेगी।
वही कोरोना संधिगक्त युवक को अलग से आईसोलेशन के लिए रख गया है ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ