कोरोना का जवाब करुणा से दीजिए, 21 दिनों तक प्रतिदिन 9 गरीब परिवारों की करें मदद: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का जवाब करुणा से देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सामर्थ्यवान लोग अगले 21 दिनों तक प्रतिदिन नौ गरीबों की मदद करने का प्रण लें तो अच्छा नवरात्र हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बातें लॉकडाउन के कारण गरीबों के सामने आईं मुश्किलों के सवाल पर कहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति करुणा दिखाकर भी कोरोना को पराजित करने का एक कदम उठा सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को वीडियो कांफ्रेंसिंग से शाम पांच बजे संबोधित करते हुए कहा, "अभी नवरात्र शुरू हुआ है. अगर हम अगले 21 दिन तक, 9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण लें, तो इससे बड़ी आराधना मां की क्या होगी. इसके अलावा आपके आसपास जो पशु हैं, उनकी भी चिंता करनी है. मेरी लोगों से प्रार्थना है कि अपने आस-पास के पशुओं का भी ध्यान रखें.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ