शुक्रवार, 20 मार्च 2020

केंद्र ने कोरोना हेल्प डेस्क के लिए जारी किया WhatsApp नंबर

सरकार ने लोगों को कोरोना वायरस से जुड़े जरूरी सुझाव देने और उन तक मदद पहुंचाने के लिए हेल्प डेस्क बनाई है। इसके लिए सरकार की तरफ से एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकारों की तरफ से भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहले से ही हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। इन हेल्प डेस्क के जरिए लोग 24 घंटे जानकारी अथवा मदद प्राप्त कर सकते हैं।
     सरकार द्वारा शुरू किया गया ये वाट्सएप चैटबोट सप्ताह के सातों दिनों, 24 घंटे काम करेगा। इसे माई गवर्नमेंट कोरोना हेल्प डेस्क (MyGov Corona Helpdesk) नाम दिया गया है। इसका वाट्स एप नंबर 9013151515 है। इस नंबर को आप अपने मोबाइल में सेव कर वाट्सएप चैट के जरिए मदद अथवा सुझाव या पुष्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस नंबर पर फोन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। इस पर नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी से जुड़ी सभी जानकारी भी दी जाएंगी।
     इसके अलावा सरकार की तरफ से 24 घंटे का एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ये हेल्प लाइन नंबर है +91-11-23978046। इसके अलावा एक टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर भी दिया गया है। टोल फ्री हेल्प लाइन का नंबर है 1075। आप ईमेल के जरिए भी सरकार से कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी या सुझाव मांग सकते हैं। इसके लिए ncov2019@gov.in ईमेल आईडी जारी की गई है।


लेबल: