सोमवार, 2 मार्च 2020

कन्नौज- कीरतपुर- घर के दरवाजे पर उतरे करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत ।

गुगरा पुर विकासखंड के ग्राम किरतपुर में शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आ गई महिला को करंट में चिपका देख लोगों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया और मामले की सूचना विद्युत विभाग को दी लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते उक्त महिला घंटों तक करंट में लिपटी रही जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई काफी देर बाद लोगों ने सप्लाई काटी और महिला को करंट से मुक्त कराया लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था विभाग विद्युत विभाग की लापरवाही से गांव में आक्रोश व्याप्त है घटनाक्रम के अनुसार ग्राम किरतपुर निवासी सुमन सिंह पत्नी रामू रामू सिंह शनिवार को अपने घरेलू काम कर रही थी इस दौरान उसके घर में लगे लोहे के दरवाजे में किसी तरह करंट उतर आया और वह करंट की चपेट में आ गई चीख-पुकार सुन परिजनों समेत आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए लोगों ने महिला को करंट से मुक्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया और घटना की सूचना विद्युत विभाग को देते हुए  विद्युत सप्लाई बंद करने की गुहार लगाई हमेशा की तरह विद्युत विभाग ने घटना को अनसुना कर दिया और कई घंटों तक महिला विद्युत करंट की गिरफ्त में बनी रहे फलस्वरूप करंट से झुलस कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई तिल तिल कर महिला को मरता देख परिजनों समेत ग्रामीण आग बबूला हो उठे और उन्होंने विद्युत विभाग को जमकर कोसा आक्रोशित लोगों ने विभागीय कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है


लेबल: