सोमवार, 23 मार्च 2020

कनिका के मामा समेत 11 संदिग्धों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई

कानपुर में बालीवुड गायिका कनिका कपूर के मामा समेत कोरोना संक्रमण के 53 संदिग्धों में से 11 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है। बाकी की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित पायी गयी बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की हाउस वार्मिंग पार्टी में शामिल हुए 53 लोगों की जांच की गयी है। उनमें से 11 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इसमें कनिका के मामा विपुल टंडन भी शामिल हैं।


कनिका ने 13 मार्च को कानपुर के पॉश इलाके विष्णपुरी के कल्पना टॉवर में पार्टी आयोजित की थी। वह पार्टी उनके मामा विपुल के घर पर आयोजित हुई थी, जहां कनिका करीब तीन घंटे रुकी थी। जिला प्रशासन को बताया गया था कि शहर के 68 लोग इस पार्टी में शामिल हुए थे, जिनमें से 53 लोग कनिका के प्रत्यक्ष सम्पर्क में आये थे।


लेबल: