कमलनाथ ने सदन में बहुमत हासिल करने से किया इंकार , बीजेपी पहुची सुप्रीम कोर्ट 48 घण्टे में फ्लोर टेस्ट कराने का आग्रह
*कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट कराने से इनकार किया*
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा सदन के भीतर विश्वास मत पर मतदान कराने से इंकार कर दिया है। सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल श्री लालजी टंडन के नाम लिखी चिट्ठी में कहा है कि इन परिस्थितियों में विश्वास मत पर मत विभाजन कराना संभव नहीं है। यह अलोकतांत्रिक है।
इससे पहले राज्यपाल श्री लालजी टंडन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक पूरक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने "मैं आदेशित करता हूं" स्पष्ट रूप से लिखा था। इस पत्र के बाद राज्यपाल लालजी टंडन मुख्यमंत्री कमलनाथ को रात 12:00 बजे मिलने के लिए बुलाया था। राजभवन से निकलते टाइम मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से कहा था कि इसका फैसला विधानसभा अध्यक्ष करेंगे।
*मध्यप्रदेश विधानसभा स्थगित, फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ*
भोपाल। राज्यपाल महोदय के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को स्थगित कर दिया है। राज्यपाल द्वारा आदेशित किए जाने के बावजूद सदन में विश्वास मत पर मतदान नहीं हुआ। राज्यपाल महोदय के अभिभाषण के तत्काल बाद हंगामा शुरू हो गया और स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ