मंगलवार, 17 मार्च 2020

कल शाम से शुरू हो जाएँगी यस बैंक की सारी सेवाएँ, कैश की कमी नहीं: विपक्षी प्रोपेगंडा फेल


     केंद्र सरकार ने कई बार स्पष्ट किया है कि यस बैंक के खाताधारकों का रुपया नहीं डूबेगा। विपक्षी दलों और वामपंथियों द्वारा लगातार अफवाह फैलाई जा रही थी, कि यस बैंक के डूबने में सरकार का हाथ है। और इसके जितने भी खाताधारक हैं, उन सभी के रुपए कभी वापस नहीं मिलेंगे। बाद में जब पता चला कि यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी की पेंटिंग पूरे 2 करोड़ रुपए में ख़रीदी थी, तब से कॉन्ग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध ली। राणा कपूर की तीनों बेटियों के नाम भी इस धोखाधड़ी में सामने आए हैं।




     अब ताज़ा ख़बर आई है कि बुधवार (मार्च 18, 2020) की शाम 6 बजे के बाद से यस बैंक के ग्राहक सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाओं व सुविधाओं का पूर्ववत लाभ उठा सकेंगे। बैंक के नए प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के जानकारी दी कि बैंक के पास नकदी की कोई कमी नहीं है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को यस बैंक के सारे कामकाज पर पाबंदी लगा दी थी। बैंक के ग्राहकों को 3 अप्रैल तक खाते से 50,000 रुपए तक निकालने की अनुमति दी गई थी।



लेबल: