कॅरोना के बढ़ते संक्रमण पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 15 जिले लॉकडाउन
लखनऊ: देशभर में Covid19 के बढ़ते संक्रमण पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जिलों को लॉकडाउन करने की घोषणा की है. जिसमें आगरा, मेरठ, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, लखीमपुर खीरी शामिल हैं. साथ ही गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आजगमढ़, सहारनपुर और अलीगढ़ भी लॉकडाउन रहेंगे. सभी 15 जिले 23 से 25 मार्च तक बंद रहेंगे. लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में मेट्रो, सिटी बस सर्विस को 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ