कानपुर - थाना नजीराबाद,इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनल की ऑफीशियल गाड़ी का किया चालान,गाड़ी में पत्रकार,कैमरा मैन एवम चालक थे मौजूद।
कानपुर,थाना नजीराबाद एस .ओ साहब के बड़बोले पन के चलते पत्रकारों में रोष व्याप्त है वजह हर बार एक ही होती है पत्रकारो को वेवजह परेशान करना ,जी है हम बात कर रहे है कानपुर जनपद के नजीराबाद थाना इंचार्ज की इनकी सबसे बड़ी समस्या , लगातार खबरों से रूबरू कराने वाले पत्रकार है जिनसे पता नही ऐसी क्या उलझन है जिससे एस ओ साहब को बड़ी दिक्कत है पूर्व में भी यह ज़नाब कई मीडिया कर्मियों से बदतमीजी कर चुके है शासन के आदेशों की खुलेआम अवहेलना करने की तो जैसे इन साहब ने कसम खा रखी हो । इसी क्रम में आज एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए जनाब ने उसकी गाड़ी का वाकायदा चालान काट दिया ।जबकि उत्तरप्रदेश शासन ने स्पस्ट निर्देश जारी कर रखे है कि किसी भी पत्रकार को वेवजह परेशान न किया जाए ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ