कानपुर नगर के सभी सामुदायिक शौचालय हुए निशुल्क
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से नगर में उपस्थित गरीब व बेसहारा लोगों की सबसे बड़ी यही समस्या थी, कि वह शौच के लिए कहां जाएं। इसके चलते कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के द्वारा सभी सामुदायिक शौचालयों को निशुल्क करने का आदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने समस्त संचालन कर्ता को भी निर्देश दिए हैं। कि शौचालयों के रखरखाव एवं संचालन का कार्य पूर्व की भांति करते रहें। निशुल्क शौचालय के लिए नगर में जगह-जगह पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। समस्त शौचालय के दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ