कानपुर में नगर निगम के सैनिटाइजेशन की खुली पोल , राष्ट्रपति निवास के आसपास अभी तक नहीं हुआ सैनिटाइजेशन ।
कानपुर । शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे शहर में हडकंम्प मच गया था हिसके बाद नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन कराने की बात निगम अधिकारियों द्वारा कही गई थी। इसके बाद मंगलवार को शहर के मोस्ट वीआईपी इलाके दयानंद विहार में हमने हकीकत को जानना चाहा, तो हकीकत कुछ और ही निकली। आपको बता दें कि दयानंद विहार शहर का वह इलाका है जहां पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का निवास है और पूरे इलाके में शहर के सम्मानित लीग रहते हैं। मौके पर यूटीआई टीम ने जाकर क्षेत्रीय लोगों से पूछतांछ की तो सभी का कहना था नगर निगम के अधिकारी फोन नहीं उठाते और स्वयं से कोई भी अभी तक क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करने नहीं आया है । क्षेत्रीय लोगों के चेहरे पर प्रशासन के प्रति गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था । उनका कहना था की नाम का वीआईपी इलाका है , कभी कोई अधिकारी हमारी समस्या पूछने तक नहीं आता है । अब सवाल है नगर निगम पर जब शहर के वीआईपी इलाके का यह हाल है, तो अन्य इलाको के हालात कैसे होंगे ।
इलाकाई लोगो ने लगाए आरोप ।
क्षेत्र में कोई सैनिटाइजेशन का काम नहीं हुआ है । खुद को सुरक्षित रखना है, इसलिए घर में कैद हैं ।
मानसी
जब राष्ट्रपति निवास के आसपास का यह हाल है तो शहर के अन्य इलाकोंं की स्थिति क्या होगी यह आप स्वयं समझ सकते हैं ।
सचिन
अधिकारियों को फोन किया था उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया । अभी भी समय है सैनिटाइजेशन करके शहर को बचाया जा सकता है । हमारे क्षेत्र में अभी तक कोई भी सैनिटाइजेशन का काम नहीं हुआ है ।
प्रदीप राठौर, केयरटेकर राष्ट्रपति निवास
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ