रविवार, 29 मार्च 2020

कानपुर में लॉक डाउन के दौरान चल रहा निर्माण कार्य , सोशल डिस्टेंनसिंग को धता बता रहे ठेकेदार।

उत्तर प्रदेश । देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी तेज़ी से अपने पैर पसारती नज़र आ रही हैं। जहां पूरा देश हाई अलर्ट पर है वही हर राज्य की सरकार अपने अपने राज्य में सुरक्षा को लेकर तरह तरह की एतियात बरत रही है वही हमारे प्रदेश में कुछ ठेकेदार ऐसे भी है जो अपनी ही नही बल्कि मजदूरों की बड़ी संख्या से उनकी जिंदगी का खिलवाड़ कर रहे है । 


मामला कानपुर नगर के फजलगंज थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस की नाक के नीचे प्रदेश में लॉक डाउन के चलते कमला क्ल्ब के पास भारत पेट्रोलियम के समीप रोड पर ही धड़ल्ले से बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है । जिसमे करीब बिहार और बंगाल के 80से अधिक मजदूर बिना किसी सुरक्षा के खुलेआम काम कर रहे है । प्रदेश सरकार  के इतने सख्त आदेश होने के बाबजूद केसीपीएल नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी अपने मजदूरों से सोशल डिस्टेंनसिंग को धता बता हुए अवैध रूप से चोरी से काम करवाती नज़र आ रही है । मीडिया को देखते ही लेबर के सुरवाईज़र द्वारा काम को बंद करवा दिया गया । कंपनी के सुरवाईज़र ने बताया कि  ठेकेदार द्वार बंदी का हवाला देते हुए मजदूरों को कोई भुकतान भी नही किया गया हैै और करीब 80 मजदूरों को भूखे मरने के लिए छोड़ दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि  गरीब मजदूरों ने अखबार के माध्यम से उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा को फ़ोन पर जनकारी देते हुए बताया कि पिछले दो दिनो से उन्होंने कुछ नही खाया है और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नही है । यह सुनते ही मुकुंद अपने साथी सुनीत द्विवेदी , विजय सिंह सहित तमाम साथियों के साथ वहां पहुचें और सभी मजदूरों को लंच पैकेट देते हुए आगे भी मदद करने का वायदा किया ।



लेबल: