शनिवार, 28 मार्च 2020

कानपुर में लोग कोरोना जैसी महामारी का उड़ा रहे मज़ाक , बिना सतर्कता बरते खुले आम घूम रहे लोग ।

उत्तर प्रदेश । देश मे कोरोना वायरस की फैलती महामारी को रोकने से बड़ी चुनौती सरकार के सामने अब लीगो के बीच सोशल डिस्टेंनसिंग को मेन्टेन कराना है । जहां कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा तरह तरह के बचाव व उपाय बताये जा रहे है वही आम जनमानस का इस पर कोई खासा असर नही दिखाई पड़ रहा है। आपको बताते चलें की कोरोना वायरस के फैलने का सबसे बड़ा माध्यम भीड़ एकत्रित व कम्युनिटी  में आने से होता है । केंद्र व राज्य सरकार बार बार लोगो से अपील भी कर रही है कि भीड़ ना लगाएं , सोशल डिस्टेंनसिंग को पूरी तरह से मेन्टेन करें। बाबजूद इसके कानपुर में लोगो के कानों तक अभी भी सरकार की बात नही पहुच रही है । 


लॉक डाउन के दौरान रोजमर्रा के सामान को खरीदने के लिए प्रशासन द्वारा हर दिन सुबह 6 से 11 बजे तक कि छूट दी जा रही है और साथ ही लोगो व दुकानदारों को समझाया जा रहा है कि इस दौरान सभी लोग विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन जरूर करें । मगर कानपुर स्तिथ रतनलाल नगर सब्ज़ी मंडी में सरकार और प्रशासन की इस अपील का लोग मज़ाक उड़ाते दिख रहे है। आपको बता दें कि मंडी में समान खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंनसिंग मेन्टेन करना  तो दूर लोगो ने मास्क लगाना भी जरूरी नही समझा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर कानपुर जैसे लाखो की आबादी वाले शहर में इस महामारी ने अपने पैर पसारे तो इस हसंते खेलते शहर की कितनी भयानक तस्वीर हो सकती है।


लेबल: