कानपुर में कोरोना से बड़ा संकट भूख , प्रशासन संग समाजसेवी भी भूखे लोगो मे बांट रहे खाना।
उत्तर प्रदेश । प्रदेश भर में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है । जहां हर चीज बन्द अधवा जरूरी सेवाओ को छोड़ कर है काम पर रोक लगी हुई है । ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत रोजमर्रा के काम करने वाले मजदूरों की है जिनके पास न तो पैसे है और न ही खाने को राशन है । कानपुर में पिछले दो दिनों से भूखे रहने को मजबूर ऐसे गरीब लोगो के लिए सरकार के अलावा अब सोशल सिविल सर्विस करने वाले लोग भी आगे आते दिख रहे है । कल्याणपुर स्तिथ केशवपुरम में आज सोशल सर्विस करने वाले व्यापारी सुनीत द्विवेदी , विजय कुमार सहित उनके तमाम साथी इलाके में रह रहे गरीब असहाय लोगो के बीच खाना बांटते नज़र आएं। इलाके के व्यापारी सुनीत द्विवेदी ने बताया की कल्याणपुर स्तिथ केशवपुरम और मसवानपुर में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू होने के बाद से ही रह रहे रोजमर्रा के कामकाज करने वाले लोगो के चेहरों पर अपने और अपने परिवार के पालन पोषण को लेकर चिंता देखी जा रही थी । मगर सरकार द्वारा अपने संबोधन में लगातार राशन और रोजमर्रा की चीजों को मोहिया कराने की बात पर अब एक यह सभी परिवार इंतज़ार करते रहे । परन्तु हालात यहां तक आ पहुचे की पिछले दो दिनों से इनके घरो में चूल्हा तक नही जला । उन्होंने यह भी बताया कि आज फ़ोन द्वारा सूचना मिलने पर ऐसे गरीब भूखे परिवारों के लिए उन्होंने और उनकी टीम ने करीब 500 पैकेट खाने का वितरण करते हुए सभी को अपना और सहियोगियों का मोबाइल नम्बर भी मोहिया कराया । और आगे भी परेशानी होने पर इसी तरह खाना पहुचाने का अस्वासन दिया। कानपुर में लाखो लोग ऐसे है जो रोज कमाते खाते है और कोरोना का सबसे भारी संकट इसी तबके के बीच देखा जा रहा है हालांकि सोशल सर्विस के साथ साथ अब प्रशासन भी लोगो का पेट भरने की मुहिम में जुट गया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ