बुधवार, 25 मार्च 2020

कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम एनआरआई सिटी के इर्द गिर्द भी कर रही जांच।

 एनआरआई सिटी पर पुलिस का पहरा , सील है बिल्डिंग।


कानपुर । एनआरआई सिटी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के इलाकों में निगरानी शुरु कर दी है । मंगलवार को एनआरआई सिटी में निरीक्षण के बाद बुधवार को टीम ने ख्योरा नई बस्ती, ख्योरा पुरानी बस्ती, मैनावती मार्ग, कछार, धनऊपुरवा, परमियापुरवा आदि में घर घर जाकर निरीक्षण किया ।
 टीम के हेड डॉ. आदेश श्रीवास्तव ने बताया अपने सहयोगी डॉ. अखिल रोहतगी, डॉ.हिमानी सचान और 26 एएनएम के साथ टीम बनाकर हम परीक्षण कर रहे हैं । हमारी टीम घर –घर जाकर बुखार, खांसी, जुकाम से ग्रसित व्यक्ति के परीक्षण के साथ विदेश या अन्य राज्यों से आए लोगों का एक डाटा तैयार कर रहे हैं । अभी तक हमारी टीम 500 से ज्यादा घरों में जा चुकी है । एक लोग विदेश और लगभग चार लोगों के अन्य राज्यों से आने की जानकारी मिली है, लेकिन सभी खुद को घरों में कैद किये हैं और स्वस्थ हैं । 
 वहीं एऩआरआई सिटी की रहने वाली ममता शुक्ला ने बताया प्रशासन के कहने पर हम लोग घरों में कैद हैं । गेट पर पुलिस है, किसी को भी अंदर बाहर आने जाने नहीं दिया जा रहा है ।



लेबल: