कानपुर में कोरोना के लक्षण के डर से किया सुसाइड , शहर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से दहशत में था युवक।
उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे कोरोना वायरस के तेज़ी से फैलने की बात सामने आ रही है वही प्रदेश की जनता में इसका भय भी बढ़ता नज़र आ रहा है । ताज़ा मामला कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक ने बीमार पड़ने के बाद कोरोना के डर से आत्महत्या कर ली । आपको बताते चले कि जैसे जैसे दिन बढ़ रहे हैं वैसे वैसे इस महामारी की दहशत भी बढ़ती जा रही है । सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनौर ग्राम निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भाई पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था । मृतक के सीने में दर्द,,खाँसी,,झुकाम लगातार बना हुआ था । जिसके चलते वह भयभीत था कि कहीं उसे भी कोरोना जैसी भयानक बीमारी तो नही हो गयी। इसी दहशत में आज उसने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया । गांव में हुई इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजते हुए सभी आए सावधान रहने की अपील की ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ