कानपुर में कालाबाजारी कर रहे राशन दुकानदारों पर खाद्य विभाग की नकेल
कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारण बाजार में जमाखोरी व कालाबाजारी की घटनाएं हो रही हैं। शुक्रवार को प्रशासन द्वारा गठित प्रवर्तन टीम ने कई जगह छापे मारे। प्रवर्तन टीम को सूचना मिली कि कलेक्टर गंज में धड़ल्ले से जमाखोरी व कालाबाजारी चल रही है। जिसके बाद प्रवर्तन टीम उस जगह पहुंची और व्यापारियों से कारण पूछा। इस पर व्यापारी उग्र हो गए तथा प्रवर्तन टीम को बंधक बना लिया और महिला अधिकारी से अभद्रता भी की। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से उन्हें छुड़ाया गया कलेक्टर गंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ