मंगलवार, 31 मार्च 2020

कानपुर में हिन्दू हित एवं कल्याण फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स ने गरीबो में वितरित किया भोजन , बड़ो,बुजुर्गों के साथ बच्चे भी लाइन में दिखे खड़े।

प्रदेश भर में चल रहे लॉक डाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों के लिए प्रशासन के साथ-साथ अब अलग-अलग समाज सेवा से  जुड़े संगठन भी सामने आ रहे हैं । जहां जगह-जगह इन समाजसेवियों द्वारा गरीब असहाय लोगों को राशन व खाना बांटा जा रहा है वहीं ध्यान रखा जा रहा है कि शहर में रह रहे गरीब तबके का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहने पाए।  इसी के चलते आज  कानपुर के हिन्दू हित एवंम कल्याण फाउंडेशन के कर्मठ सदस्यों द्वारा कानपुर के दक्षिण में खाना बांटते हुए आश्वासन दिया गया कि जब तक शहर में लॉक डाउन  चल रहा है तब तक हमारी फाउंडेशन आप सभी लोगों का पूरी तरह से ध्यान रखेगी। फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव हिमांशु दीक्षित ने बताया कि हमारे संगठन से जुड़े सभी लोग इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और विशेष तौर पर ध्यान रख रहे हैं कि शहर का कोई भी गरीब असहाय परिवार भूखा न रहने पाए । बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि खाना  लेने की होड़ में बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी बड़ी मात्रा में आ रहे हैं। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लोक डाउन के आदेश के बाद सिर्फ प्रशासन ही नहीं बल्कि हमारी फाउंडेशन भी सरकार द्वारा गरीबो को मुहैया करा रही संसाधनों में पूरा हाथ बंटा रही हैं । आपको बता दें कि आज लॉक डाउन के धीरे धीरे 10 दिन बीत चुके हैं । और इसकी गम्भीरता को समझते हुए लोगों ने घर से निकलना लगभग बंद कर दिया है वही ऐसे पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कानपुर नगर में हमारी फाउंडेशन के साथ-साथ कई समाजसेवी संस्थाओं ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। फाउंडेशन के जिला पर्यवेक्षक  राम सिंह चौहान व सहियोगी विष्णु शर्मा , शंकर सोनी इत्यादि लोगो ने इस पहल की पूरी जिम्मेदारी संभालने का बीड़ा उठाया है ।आज के इस भोजन वितरण में मुख्य रूप से फाउंडेशन से जुड़े शंकर सोनी , विष्णु शर्मा ,राम सिंह चौहान ,मुकेश कुमार ,गुलाब सोनी आदि लोग मौजूद रहे।




 


लेबल: