सोमवार, 23 मार्च 2020

कानपुर की एनआरआई सिटी में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव पेशेंट , पत्नी समेत बच्चो को भी संधिगक्त मानते हुए किया आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट।

उत्तर प्रदेश । देश और दुनिया मे कोरोना वायरस जैसी महामारी ने आतंक मचा रखा है । जहां धीरे धीरे अब पूरे भारत मे लगभग हर राज्य की सरकार अपने प्रदेश को लॉक डाउन करने में लगी हुई हैं।वही आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे इलाके में हडकंम्प मच गया । आपको बताते चले कि राज्य की सरकार बार बार लोगो से अपील कर रही है कि अपने आप को घर पर ही रखे , जरूरी न हो तो बाहर न जाएं । परन्तु सरकार के इस अनुरोध के बाबजूद शहरी लोग इसे गम्भीरता से नही ले रहे थे। ऐसे में अचानक से शहर की एक पॉश सोसाईटी से कोरोना पॉजिटिव के मिलने से पूरे इलाके में हडकंम्प मच गया।


मामला कानपुर नगर के एनआरआई सिटी का है जहां बीती 18 मार्च को यूएस से एक बुज़ुर्ग दम्पत्ति कानपुर लौटे थे ।पाया गया संक्रमित बुज़ुर्ग सोसाईटी में  स्तिथ डायमंड टावर के 302 नम्बर फ्लैट का रहने वाला है । आज अचानक से अव्वाह फैलने के बाद जब प्रशासन के साथ एनआरआई सिटी पहुची स्वास्थ विभाग की टीम ने परीक्षण करते हुए बुज़ुर्ग को कोरोना संक्रमित बताया तो सोसाईटी में अफरा तफरी का माहौल बन गया हालांकि शासन के आला अधिकारियों समेत पर्याप्त बल मौजूद होने के कारण स्तिथि को तत्काल काबू में कर लिया गया । वही  टीम द्वारा संक्रमित के साथ रह रहे पत्नी,बेटा और बहू को भी संधिक्त मानते हुए आइसोलेशन के लिए साथ ले जाया गया ।फिलहाल प्रशासन द्वारा सोसाइटी को सील कर दिया गया है और जरूरी कार्यवाही की जा रही है । 


खबर पढ़ने वाले हर व्यक्ति से यूटीआई की टीम हर बार की तरह अनुरोध करती है कि घर पर ही रहे , जरूरी न हो तो बाहर न निकले ,सरकार के सभी निर्देशो का सकती से पालन करें और खुद सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें ।



लेबल: