गुरुवार, 26 मार्च 2020

कानपुर के कल्याणपुर में लॉक डाउन का पूरी तरह दिखा असर, मेडिकल स्टोर वाले भी बरत रहे पूरी तरह सतर्कता।

उत्तर प्रदेश में जहां बीती 25 मार्च से आने वाले 21 दिनों के लिए पूरी तरह से प्रदेश को लॉक डाउन कर दिया गया है । राज्य सरकार द्वारा साफ कर दिया गया है कि मेडिकल स्टोर और रोजमर्रा की चीजों की दुकानों के अलावा कुछ भी ना खोला जाए वही कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए अब कानपुर वासियों ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है । जहां जगह जगह मार्किट बन्द देखा गया वही आज रोडो पे भी सन्नाटा पसरा नज़र आया। 26 मार्च को सरकार के इस आदेश का कानपुर में पूरी तरह से पालन होता दिखाई दिया। जहां कानपुर के कल्याणपुर में मार्किट पूरी तरह से बंद दिखाई दिया वही बाज़ारो तक मे  इक्का दुक्का मेडिकल स्टोर खुले नज़र आए। जैसे जैसे लॉक डाउन का समय बीत रहा है वैसे वैसे आम जनमानस को इसकी  गम्भीरता का एहसास होता जा रहा है ।


कल्याणपुर स्तिथ केशवपुरम की मार्किट में खुले एक मेडिकल स्टोर के संचालक आशीष पांडेय ने बताया की कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हम सभी को अपने जीवन मे इस वक़्त कठोर कदम उठाने की जरूरत है । लोगो को अपने घर पर रह कर ही अपना काम करना चाहिए और सुरक्षा के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर ही बाहर आना चाहिए ।उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां आने वाले सभी ग्राहकों से निवेदन किया जा रहा है कि कृपया भीड़ ने लगाए और एक एक कर लाइन में आकर जरूरत की दवाई खरीदे। आशीष द्वारा दुकान पर आ रहे  सभी ग्राहकों को कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए सेनेटाइज़ कर दवाई के पैकेट पकड़ने की सलाह दी जा रही है ।




 


लेबल: