सोमवार, 30 मार्च 2020

कानपुर के कल्याणपुर में बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम , एक दूसरे से लाइन में चिपक कर खड़े लोग।

उत्तर प्रदेश में जहां जगह जगह सोशल डिस्टेंसिंग का लोग मज़ाक उड़ाते नज़र आ रहे हैं वहीं कानपुर के कल्याणपुर में अब बैंको में भी इसका पालन नही होता नजर आ रहा है । जबकि सरकार द्वारा साफ कर दिया गया था की कोरोना जैसी महामारी फैलने की सबसे बड़ी वजह लोगो के एक दूसरे के संपर्क में आने से होती है । बाबजूद इसके इस महामारी के लक्षण को लोग समझने के लिए तैयार नही है इसकी जीती जागती तस्वीर है कानपुर के कल्याणपुर स्तिथ इलाहाबाद बैंक के बाहर लगी खाताधारकों की भीड़ । सोमवार को कल्याणपुर क्षेत्र के बैंकों के बाहर लगी लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था धड़ाम होते दिखाई दे रही हैै ‌। लाक डाउन के दौरान सरकार ने एक मीटर दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था रखने को कहा है मगर कल्याणपुर पनकी रोड स्थित इलाहाबाद बैंक की एक तस्वीर हमारी कैमरे में कैद हुई । जिसमें बैंक के बाहर लगी लाइन में एक-दूसरे से बिल्कुल सट कर लोग खड़े थे। कुछ ऐसा ही नजारा क्षेत्र के अन्य बैंकों में भी देखने को मिला । ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां पुुरा देेेश इस भयावक स्तिथि से निपटने के लिए तरह तरह के कष्ट झेल रहा है वही ऐसी लापरवाह पब्लिक का क्या कहना जो महामारी को सह कर आमंत्रित कर रहे हैं ।



लेबल: