कानपुर के झकरकटी कटी बस अड्डे को किया गया सैनिटाइज
कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉक डाउन के कारण रोज कमाने खाने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। क्योंकि फैक्ट्रियां और कारोबार लगभग बंद हो गए हैं। जिसके चलते देश भर में काम करने वाला मजदूर जहां के तहां फस गया है। अब वही मजदूर अपने अपने घरों की ओर पैदल व अन्य साधनों से रवाना हो रहे हैं। जिसके चलते आज रविवार को झकरकटी बस अड्डे में हजारों यात्रियों का मेला लग गया। जिला प्रशासन नें सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई व पूरे बस अड्डे को सैनिटाइज किया। इस दौरान नगर निगम की कई टीमें बस अड्डे को सैनिटाइज करने में जुटी रहीं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ