कानपुर देहात में प्राइवेट बस से कोरोना संक्रमित संदेह होने पर युवक को उतारा , आधा दर्जन से अधिक लोगो से भरी बस हुई लापता।
कानपुर देहात के पुखरायां में ममता नर्सिंग होम में एक युवक में कोरोना के लक्षण मिलने की सूचना के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, एक स्थानीय युवक को भी साथ ले गए, दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती, भोगनीपुर क्षेत्र में मचा हड़कंप।
कानपुर देहात। दुनिया भर के कई देशों के साथ साथ भारत देश में भी कोरोना वायरस की दस्तक के बाद जहाँ लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं और सरकार द्वारा लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील की गई है । वहीं सुरक्षा के मद्देनजर रोडवेज बसों को भी निश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन प्राइवेट बसों के संचालन के चलते आज कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब झांसी से कानपुर की ओर जा रही बस में सवार एक यात्री की अचानक चौरा गांव के समीप हालात बिगड़ गई। कोरोना संक्रमित होने के भय के चलते यात्रियों और चालक ने युवक को क्षेत्र के सिखमापुर मोड़ के समीप उतार दिया गया और बस अपने गंतव्य को रवाना हो गई। हाइवे से गुजर रहे एक स्थानीय युवक द्वारा उसे उपचार के लिए उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने युवक में कोरोना के लक्षण देखकर स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी, तत्काल हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों युवकों को जिला अस्पताल अकबरपुर ले गई, जहाँ उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और निजी चिकित्सालय को पूरी तौर पर खाली करवाने के बाद सेनेटाइज करने की कवायद चल रही है।
जानकारी के अनुसार मोहसिम रजा उर्फ इस्लाम निवासी श्रावस्ती, सऊदी अरब से वापस आया था और पुणे से बस में बैठकर श्रावस्ती जा रहा था, अभी वह कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव के समीप पहुंचा ही था कि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। बस चालक द्वारा उसे भोगनीपुर क्षेत्र के सिखमापुर मोड़ के समीप उतार दिया गया। इस दौरान वहां से निकल रहे कोतवाली क्षेत्र के भोगीसागर गांव निवासी रोहित ने उसे पास में स्थित ममता नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहाँ मौजूद डॉक्टरों द्वारा युवक की जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची टीम उसे चेकअप के लिए अपने साथ ले गई और टीम द्वारा नर्सिंग होम को तुरंत खाली करा दिया गया है।
पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आदित्य सचान ने टीम के साथ पहुंच कर नर्सिंग होम में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया। पूरा नर्सिंग होम खाली करवा दिया गया है जो लड़का रोहित यादव उसे लेकर आया था स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे भी अपने साथ ले गई।
मामले की जानकारी मिलते ही नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों में हड़कम मच गया। क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। डॉक्टर आदित्य सचान ने बताया कि मोहसिम रजा की हालत देख कर ऐसा लग रहा है कि उसके अंदर कोरोना वायरस के लक्षण है, इसलिए पूरे नर्सिंग होम को खाली करा दिया गया है।
गौर करने की बात यहाँ यह है कि अगर साउदी से लौटे युवक की एयरपोर्ट में ही स्क्रीनिंग हो जाती तो वह वहाँ से बाहर नहीं निकल पाता और अगर युवक वाकई में कोरोना संक्रमित पाया गया तो उसकी वजह से उसके संपर्क में आये कई अन्य लोगों को भी खतरा बढ़ सकता है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ