कानपुर देहात में फिटनेस के इंतजार में मौसम की मार झेल रही हैं एम्बुलेंस।
कानपुर देहात के पुखरायां के पटेल चौक के निकट धूल खा रही हैं सरकारी 102, 108 एम्बुलेंस, जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते महीनों से बेकाम खडी हैं एम्बुलेंस
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा के पटेल चौक के समीप घायलों और प्रसूताओं के लिए चलाई जाने वाली एम्बुलेंस 108, 102 धूल खा रही हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इन एम्बुलेंस की फिटनेस होना है जिसके इंतजार में ये सभी एम्बुलेंस धूल, गर्मी और बरसात की मार झेल रही हैं।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा मार्ग दुर्घटना में घायलों और प्रूसताओ को समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए 102, 108 नम्बर एम्बुलेंस चलाने का काम किया था लेकिन रख-रखाव व फिटनेस समय पर न होने के चलते सपा सरकार में चलाई गई एम्बुलेंस सरकार बदलने के साथ ही जिम्मेदारों की उदासीनता का शिकार हो गई जिसके चलते एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़े धूल खा रही हैं और घायलों के साथ-साथ प्रसूताओं को भी समय से अस्पताल पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारों के अनुसार निजी वाहनों को 15 वर्ष तक चलाया जाता है लेकिन सरकारी वाहनों की अवधि पांच वर्ष से भी कम होती है। सरकारी वाहनों की मरम्मत और रख-रखाव पर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं जिसके चलते सरकारी वाहन समय से पहले ही जर्जर हो जाते हैं और शासन की मंशा के अनुरूप जनता को उसका लाभ नहीं मिल पाता है।
पुखरायां में 102, 108 एम्बुलेंस प्रभारी आदित्य सक्सेना ने बताया कि तीन लाख से पांच लाख किलोमीटर तक चल चुकी एम्बुलेंस की फिटनेस कराई जाती है। इस दायरे में आने वाली एम्बुलेंस को पुखरायां कस्बे के पटेल चौक के समीप खड़ा करा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुमति के बाद एम्बुलेंस की फिटनेस कराने का काम किया जाएगा। वहीं नई एम्बुलेंस आई हैं, जिनका संचालन समय पर कराया जा रहा है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ