बुधवार, 25 मार्च 2020

कानपुर देहात में लाकडाउन के चलते जरूरी सामान जुटाने के लिए लोगों में मची अफरातफरी

कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए एक महामारी बना है, जहाँ कई देश इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हैं, वही भारत में भी कोरोना की दस्तक शुरू हो गई है जिसके बाद से ही केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा इस विषम परिस्थिति से निबटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इस बीमारी की रोकथाम के लिए कोई समुचित व्यवस्था न होने के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनता कर्फ्यू के बाद 24 मार्च की मध्यरात्रि से आगामी 21 दिनों के लिए पूरे देश में लाकडाउन की घोषणा कर दी गई है जिसके बाद से ही भोगनीपुर क्षेत्र की दुकानों में रात के समय ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग अपनी अपनी जरूरतों का सामान जुटाने में लग गए।


पूरे देश में 21 दिनों का लाकडाउन होने के चलते लोगों ने अपने घरों में खाने-पीने का जरूरी सामान जुटाना कर दिया है जिसके चलते कई दुकानों में कालाबाजारी और अधिक मूल्य वसूलने जैसी बातें भी सामने आ रही हैं।


हालांकि प्रशासन द्वारा जरूरी सामानों की दुकान खुली रहने की बात बताकर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया गया, बावजूद इसके लोगों की बाजारों में भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है। जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह के द्वारा सुबह 6 बजे से 11 बजे तक जरूरत की वस्तुओं की सभी दुकानें खुली रहने की बात कही गई है जिसके चलते लोग सुबह से खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में सड़कों पर निकल आये।


पुखरायां देहात मंडी समिति में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में भी लोगों की भारी भीड़ ने पहुंच कर सब्जी आदि खरीदी परंतु 11 बजे के बाद जब मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया गया तो लोग मुख्य गेट के ऊपर से चढ़ कर बाजार में घुसने का प्रयास करते हुए दिखाई दिये।


11 बजते ही भोगनीपुर प्रशासन भी हरकत में आ गया और उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज, क्षेत्राधिकारी आशापाल सिंह, कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे, चौकी इंचार्ज पुखरायां अतुल गौतम सहित अन्य स्टाफ ने पुखरायां कस्बा के मुख्य मार्ग में निकल कर दुकानें बंद करके अपने अपने घरों में जाने की अपील की और लाकडाउन का पालन करने की बात कही।


उपजिलाधिकारी राजीव राज ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लाकडाउन कर दिया गया है, अतः सभी लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे और अगर किसी को कोई आवश्यकता होती है तभी वह अपने घर से बाहर निकले, जरूरत की वस्तु खरीदने के लिए जो समय निर्धारित किया गया है, सभी को उसका पालन करना होगा।



 


लेबल: