कानपुर देहात के पुखरायां में छोटे गोल घेरे देंगे कोरोना को मात।
कोरोना को लेकर अब हर कोई सतर्क नजर आ रहा है। जरूरत पर लोग बाहर निकल भी रहे हैं तो पूरी सतर्कता के साथ। लाकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जारी हैं, जो लोग अस्पताल, दवाओं और खाद्य सामग्री की दुकानों पर पहुंच भी रहे हैं, वे बेहद सावधान हैं। भोगनीपुर पुलिस द्वारा भी गुरुवार की सुबह से ही सड़कों पर निकल कर दुकानों के बाहर चूना डलवा कर एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनवाये जा रहे हैं ताकि लोग दूर-दूर खड़े होकर खरीदारी करें।
जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह के द्वारा लाकडाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए सुबह 6 बजे से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है जिसके चलते लोग सुबह से ही दुकानों पर पहुंच कर अपनी जरूरतों का सामान जुटा रहे हैं।
पहले दिन कुछ दुकानों में हुई भारी भीड़ को देखते हुए गुरुवार को चौकी इंचार्ज पुखरायां अतुल गौतम व अन्य स्टाफ के द्वारा बाजार में निकल कर पालिकाकर्मियों के सहयोग से दुकानों के बाहर चूना डलवा कर एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनवाये गए और लोगों से गोलों में खड़े होकर ही बारी-बारी से सामान खरीदने की अपील की।
चौकी इंचार्ज अतुल गौतम ने कहा कि जब से कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ है तब से सिर्फ सरकार ही नही विशेषज्ञ भी एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखने की बात कह रहे हैं, अतः सभी दुकानदारों से अपील है कि वे अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों को गोलों में खड़ा करके ही सामान दें, ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ