शनिवार, 14 मार्च 2020

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से नोवेल कोरोना वायरस के बचाव के प्रति जन जागरूकता अपनाए जाने की अपील की |

उन्नाव |  जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार  नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जनपद वासियों से जन जागरूकता अपनाए जाने की अपील की है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस रोग से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रबंध किए हैं। बचाव के सरल उपाय बताते हुए कहा कि ‘‘कोरोना वायरस से न घबराएं, खुद बचें और सबको बचायें‘‘।


 जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है जिसमें बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण पाए जाते हैं। इसके बचाव के सरल उपाय हंै कि हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, खासतें और छींकते समय अपना नाक और मुंह को टिशु नैपकिन या रुमाल से ढ़कें। इस्तेमाल किए टिशु को कूड़ेदान में ही फेंके। अगर खांसी या बुखार के लक्षण हांे, या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं। खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर और लक्षण समाप्त होने तक घर पर ही आराम करें। अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। इसके लिए यह आवश्यक होगा कि सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर न थूंके। बेवजह अपनी आंखें , नाक व मुंह न छुयें। छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं। खांसी या बुखार के लक्षण होने पर या सांस लेने में तकलीफ होने पर, लक्षण समाप्त होने तक सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं और लोगों के निकट संपर्क न करें।
 जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये हैं कि पब्लिक वाहनों में निर्धारित संख्या में ही यात्रियों को बैठाये जाने के निर्देश वाहन मालिकों को जारी करें ताकि का नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिये जनपद स्तर पर डाक्टरों की टीमों का गठन कर दिया गया है तथा जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त सरस्वती मेडिकल काॅलेज में 6-6 बेड एसोलेशन वार्ड तैयार कर लिये गये हैं। सभी सी0एच0सी0 पी0एच0सी0 स्तर पर 2-2 बेड एसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। कोरोना से संदिग्ध पीड़ित व्यक्तियों हेतु एम्बुलेंस तैयार रखी गयी हैं। सभी आशाओं को जनता में कोरोना वायरस के बचाव के प्रति जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार के विभिन्न संसाधनों का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में किसी भी तरह की सूचना एकत्र करने के लिये कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका नम्बर 0515 2840512 तथा 9453352271 है।



 


लेबल: