जिलाधिकारी ने जारी किया खाता नम्बर जिमसें आप दे सकते है आपदा प्रबंधन के लिए सहयोग राशि
कानपुर-जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण आपदा घोषित किया गया है इस मानवीय त्रासदी के समय देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है कि वह चुनौती से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें अतः जनपद कानपुर नगर के समस्त नागरिकों से मेरी अपील है कि इस त्रासदी से निपटने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संचालित जिला सद्भावना समिति कलेक्ट्रेट के बैंक खाते में अपनी स्वेच्छा से सहयोग धन राशि चेक ड्राफ्ट आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान करने का कष्ट करें ताकि सहयोग के रूप में प्राप्त धनराशि का उपयोग कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के चिकित्सा उपचार एवं उससे संबंधित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर किया जा सके_*
*_सहयोग राशि हेतु बैंक खाते का विवरण A/C_*
*_NAME-Sadbhawna samiti collectorate, A/C No-0269000109148279 ,Bank Name-Punjab National Bank Gumti No 5 Branch, Branch coad :00107, IFSC Coad: PUNB0026900(5,6,10 and 11 digit is Zero)_*
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ