जनपद कानपुर नगर में शहरी क्षेत्रों के लिए कुक्ड फूड (बना हुआ खाना ) वितरण के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम संचालित होगा -जिलाधिकारी कानपुर
कानपुर नगर - जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि कल से जनपद कानपुर नगर में शहरी क्षेत्रों के लिए कुक्ड फूड (बना हुआ खाना ) वितरण के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम संचालित होग जिसे केडीए में स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 0512 2546511तथा 0512 2541115 है यह कंट्रोल रूम सुबह 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा । कोरोना वायरस की वजह से अन्य जनपदों से आए लोग जो लाक डाउन के कारण जनपद कानपुर नगर में रुके व है ऐसे लोगो को खाना खिलाने के लिए जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था की है ।जिसके क्रम में आज जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाते हुए 10 हजार लोगों को खाना वितरण किया गया।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ