जालौन की तहसील माधौगढ में फ़सल मुआवजा को लेकर ग्राम कैलोर के पास किसानों ने किया रोड जाम , घंटो प्रभावित रहा यातायात
तहसील माधौगढ प्रशासन की असफलता से रोज सड़कों पर किसानों द्वारा जाम लगाए जाने की स्थितियां सामने आ रही हैं। ओलावृष्टि के बाद ही प्रशासन प्रत्येक गांव में लेखपालों की टीम को भेजकर सर्वे करा लेता और किसानों को फ़सल बीमा या मुआवजे दिलाने की पहल सुनिश्चित कर देता तो शायद रोज़ इस तरह सड़कों पर उतरकर किसानों को प्रदर्शन नहीं करना पड़ता। लेखपालों का रवैया भी किसानों को उग्र करने पर मजबूर कर रहा है। सुबह से ही कैलोर गांव में किसानों ने मुआवजा की मांग को लेकर बंगरा माधौगढ रोड पर जाम लगा दिया। किसानों की मांग थी कि उनके यहां सौ प्रतिशत फ़सल नष्ट हो गयी है। इसलिए उन लोगों को 15 हज़ार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दिलाया जाए। 2 घंटे सड़क पूरी तरह ठप्प रही,जिसके कारण सुबह स्कूली बच्चों के वाहन और बसें भी जाम में फंसी रही। सूचना मिलते ही एसडीएम सालिकराम,सीओ संजय शर्मा और तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति किसानों के बीच पहुंचे और फसलों की क्षति का सर्वे कराने को कहा। तब किसानों ने जाम को खोला। कुछ देर के लिए सुल्तानपुरा पर भी किसानों ने जाम लगाने की कोशिश की लेकिन प्रशासन ने उन्हें समझाकर जाम नहीं लगने दिया। जाम के दौरान रोहित सिंह,वीरेंद्र पाल,मानवेन्द्र,छोटे,राजेन्द्र,इंद्रपाल,संग्राम,महेश,राजेश आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ