रविवार, 1 मार्च 2020

इटावा - शराबी ने पत्नी को बुरी तरह से पीट कर किया लहुलुहान , बीचबचाव करने पहुची बहन पर भी किया हमला ।

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरौली में शुक्रवार की दोपहर शराबी ने पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहन की भी जमकर पिटाई कर दी पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है ग्राम बरौली निवासी प्रीति पत्नी सर्वेश कश्यप ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति सर्वेश कुमार पुत्र श्री राम शराबी है आए दिन शराब पीकर उसे मारपीट करता रहता है पीड़िता ने अपनी बहन बबीता पत्नी आनंद निवासी अहमदाबाद को घटना से अवगत कराया जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पीड़िता की बहन बबीता उसकी ससुराल आ पहुंची जहां उसने सर्वेश कुमार को समझाया बुझाया इसी बात पर सर्वेश ने पीड़िता को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया बीच-बचाव करने पहुंची बबीता की भी जमकर पिटाई कर दी पीड़िता ने आरोपी पति समेत उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है


लेबल: