इटावा में मिले कोरोना वायरस सस्पेक्ट कपल , ज़िला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हुए भर्ती |
उत्तर प्रदेश | जहां देश- दुनिया मे कोरोना की दहशत से हर कोई जूझ रहा है वहीं जर्मनी से छुट्टी पर अपने देश - अपने घर लौटे मैरिड कपल खांसी ज़ुकाम होने से दहशत जदा हैं, 6 मार्च को आई टी इंजीनियर अनुराग शर्मा अपनी पत्नी रंजना के साथ होली पर अपने घर इटावा आये थे,कल पति-पत्नी को ज़ुकाम की शिकायत हुई थी जिसके बाद ही इनके दिल और दिमाग मे कोरोना की दहशत ने इन्हें विचलित कर दिया जिसके बाद इन्होंने खुद ही एम्बुलेंस को फोन किया और ज़िला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गए, दोनों के सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेज दिए गए हैं।
इन सभी मामलों में इटावा डीएम जे,बी सिंह ने कहा की अगर हिन्दुस्तान से कोई बाहर का व्यक्ति आता है तो अगर कोई कोरोना के सेंटर आते हैं तो उनके लिए मत्स्य महाविद्यालय में एक अलग से वार्ड बनाया गया है जिसका निरीक्षण करने आए थे डीएम इटावा ने कहा कि जर्मनी से 2 लोग आए हैं जो सस्पेक्टेड है जो जर्मनी से 6 तारीख को आए थे उनको खांसी व बुखार आया जिस कारण उन्होंने खुद एंबुलेंस पर बुलाकर अस्पताल अपनी जांच करवाने के लिए आए हैं दोनों कपल को सैंपल लेने के बाद उनको ऑब्जरवेशन मैं रख दिया गया है बताया कि दोनों को सैंपल ले लिए गए हैं वह लखनऊ भेज दिए गए हैं इसकी पुष्टि होने के बाद ही बताया जा पाएगा की कोरोना से ग्रसित है कि नही ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ