होम डिलीवरी देने जा रहे किराना व्यापारी पुलिस द्वारा पिटाई, आईं गंभीर चोटें
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में लॉक डाउन में होम डिलीवरी देने जा रहे किराना व्यापारी को खागा कोतवाली पुलिस ने चौक चौराहे पर लाठियों से पीटा, व्यापारी के सिर में आई गम्भीर चोटे। एक तो देश कोरोना वायरस से परेशान हैं। और ये पुलिस हैं कि अपनी खाकी वर्दी की रुवाब देखाते हुए लोगों पर डंडा चला रही हैं।
खागा कोतवाली पुलिस व्यापारी को पीटा। वहीं हसवा पुलिस चौकी की पुलिस बिलंदा गांव मे 25 मार्च बुद्धवार को शब्जी बाजार में लाठीचार्ज किया। और 26 मार्च को बृहस्पतिवार हसवा कस्बे में बाजार लगी थी। हसवा पुलिस चौकी द्वारा दुकानदारों और ग्राहकों पर लाठीचार्ज कर बाजार बंद करवा दिया। जिससे बाजार में आए सब्जी लेने वाले ग्रामीणों को खाली झोला लेकर वापस हुए। ग्रामीण लोगों ने बताया कि घरों में सब्जी और राशन नहीं है। हम सब क्षेत्रों के परिवारों में भुखमरी की नौबत आ गई। और पुलिस क्षेत्रों में लगने वाली बाजारों में पुलिस लाठीचार्ज कर रही हैं। प्रशासन की तरह से अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया। यह कैसा निर्णय हैं सरकार का।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ