होली से पहले कानपुर देहात पुलिस के हाँथ फिर लगी बड़ी सफलता ,नकली शराब बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन में आगामी होली के त्यौहार के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में थाना रसूलाबाद पुलिस/आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण की रोकथाम हेतु मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04.03.2020 को अंगदपुर देशी शराब ठेका ग्राम अंगदपुर थाना रसूलाबाद से 3 अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया | पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया की अभियुक्तगणो के कब्जे से 4845 पौवा चिट बन्द व 25 पौवा अपमिश्रित शराब वेव मार्का ढक्कन लगा विना रैपर का व 01-01 लीटर की 02 बोतल अपमिश्रित शराब व 28 ढक्कन बेब मार्का व 25 पौवा खाली व 11500 रू0 नगद बरामद हुए है और बरामदगी के आधार पर थाना हाजा मु0अ0स0-148/2020 धारा 60क आबकारी अधिनियम, धारा 272/273 भादवि थाना रसूलाबाद कानपुर देहात में पंजीकृत किया गया है। पकडे गए अभियुक्तगणों में . नवनीत पुत्र अरविन्द निवासी कहिंजरी खुर्द थाना रसूलाबाद कानपुर देहात , . सर्वेश पुत्र मनीराम निवासी अंगदपुर थाना रसूलाबाद कानपुर देहात , .राघवेन्द्र पुत्र रामआसरे निवासी अंगदपुर थाना रसूलाबाद कानपुर देहात है | उन्होंने पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त कारवाही में शामिल सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उनका प्रोत्साहन किया |
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ