हमीरपुर बस स्टाप पर मजदूरों ने जमकर काटा हंगामा
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान मुम्बई से हमीरपुर आये करीब 60 मजदूरों ने बस स्टाप से कोई साधन न मिलने पर जमकर हंगामा काटा। बाद में अधिकारियों ने उन्हे निजी वाहन से उनके गांव सुमेरपुर और मौदहा कस्बे तक भिजवाया। पुलिस ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के युवक युवती कोरोना वायरस के भय से मुबंई से ट्रेन के जरिये उरई आये थे जहां से वे रोडवेज की बस से हमीरपुर आ गये।
इतनी भारी तादाद में भीड़ आया देख सीएमओ को जानकारी दी गयी। सीएमओ डा. आरके सचान मौके पर पहुचकर उनसे पूछताछ कर ओके कर दिया। बाद में कई घंटे तक उनको कोई साधन न मिलने के कारण लोगों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। बाद में किसी प्रकार रोडवेज के एआरएम राजेंद्र यादव ने एक निजी वाहन मंगाकर सभी को सुमेरपुर और मौदहा स्थित उनके गांवों तक पहुंचाया।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ