गुरुवार, 12 मार्च 2020

हैवानियत की शिकार मासूम का आला अधिकारियों व परिजनों की सहमति से खेत मे होगा अंतिम संस्कार।

कप्तान ने पाटन चौकी इंचार्ज व एस.ओ बिहार पर कार्यवाही के दिये आदेश।



उन्नाव | बीते मंगलवार को बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई शर्मनाक दुष्कर्म की घटना के बाद मासूम की मौत से पूरा देश हिल गया है। वही मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुधवार देर शाम आईजी, डीएम, एसपी सहित कई अन्य आला अधिकारी मृतक पीड़िता के घर उसके परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां परिजनों से पूछताछ कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। वही मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने तत्काल प्रभाव से पाटन चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया साथ ही बिहार थाना प्रभारी पर भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को हुए 24 घंटे बीत जाने के बावजूद आरोपी को पकड़ न पाना बड़ी लापरवाही को दर्शाता है जिसके चलते तत्काल प्रभाव से पाटन चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और बिहार थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। घटना की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी।



लेबल: