हाईटेक तकनीक से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ , व्हाटसएप पर हो रहा था संचालित
आवास-विकास में छापा मारकर कल्याणपुर पुलिस ने नेपाल और पश्चिम बंगाल से आई तीन युवतियां व पांच युवक दबोचे |
कानपुर : व्हाटसएप और फेसबुक के द्वारा संचालित किये जा रहे सेक्स रैकेट का कल्याणपुर पुलिस ने गुरुवार रात पर्दा फाश कर दिया है | बताते चले की किराये के घर में चल रहे इस रैकेट का सरगना नेपाल और पश्चिम बंगाल से युवतियों को लता था और इस गोरखधंदे में अपना हिस्सेदार बनांता था | बीती रात पुलिस ने तीन युवतियों समेत पांच ग्राहकों को गिरफ्तार कर अश्लील सामग्री बरामद की है | सूत्रों के हवाले से पता चला की एसपी पश्चिम की सर्वलांस टीम को व्हाटसएप ग्रुप में जुड़े एक शख्स के जरिये इस सैक्स रैकेट की जानकारी मिली थी | टीम ने मोबाइल नम्बरो की लोकेशन के जरिये गुरुवार रात आवास विकास क्षेत्र के घर में दबिश दी | जंहा से तीन युवतियों व पांच युवको को गिरफ्तार कर लिया गया | मकान किराये पर लेने वाला व्यक्ति फरार हो गया | थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया की पकड़ी गई युवतियों में एक नेपाल की है | उसके पास गाजियाबाद के दीपक विहार कालोनी के पते पर बना फर्जी आधार कार्ड और श्यामनगर चेकरी के पते पर बना वोटर आइडी कार्ड बरामद हुआ है | वहीँ पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले की दो युवतिया दिल्ली के एक रैकेट में भी शामिल है | उन्होंने यह भी बताया की पकडे गए ग्राहकों में औरैया के फफूंद के जुआ गाँव निवासी प्रमोद गुप्ता , औरैया कोतवाली क्षेत्र का अमित , कानपुर निराला नगर निवासी शिवम् व काठ का पुल निवासी मंजीत हैं |
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ