रविवार, 15 मार्च 2020

ग्लास फैक्ट्री में लगी आग

लखनऊ
   काकोरी थाना क्षेत्र के अंधे चौकी कसमंडी रोड पर स्थित  बालाजी ग्लास बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात करीब 2:00 बजे लगी आग।


   दमकल की 12 से 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद भी अभी तक नहीं पाया आग पर काबू। करीब 10 से 15 भारी मशीनें व बड़े पैमाने पर स्टोर गिलास जलकर हुआ राख भारी मात्रा में हुआ नुकसान। आग के कारणों का अभी तक नहीं लगा।


लेबल: