रविवार, 29 मार्च 2020

गैर राज्यो से अपने घर वापिस लौट रहे लोगो ने बढ़ाई सरकार की चिंता , शहर की सभो सीमाओं पर पुलिस ने लगाई बैरिगेटिंग।

उत्तर प्रदेश (नितिन त्रिपाठी)। देश भर में लॉक डाउन के चलते पूरे भारत मे मजदूर वर्ग के लोगो मे अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है जहां लोग अलग अलग राज्यो से अपने घर वापिस आने के लिए भूखे प्यासे पैदल पलायन करने को मजबूर हैं । वही कल दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर भारी मात्रा में घर वापिस आने के लिए जुटी भारी भीड़ ने राज्य की सरकार की चिंता बढा दी है । हालांकि सरकार ने लॉक डाउन में थोड़ी ढील देते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन की कुछ बसे अलग अलग जिलो में राहगीरो को पहुचाने के लिए चलाई है । पर साथ ही राज्य सरकार ने सभी जनपदों के प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है । जहां हर शहर के प्रवेश पर बैरिगेटिंग की व्यवस्था की गई है वही पुलिस को साफ निर्देश दिए गए है कि परिवहन की बसों के अलावा कोई और गाड़ी शहर में प्रवेश न कर पाए।
इन सब के बीच कानपुर प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर शहर से लगी सभी सीमाओं को ब्लॉक कर दिया है और परिवहन बसों के अलावा अनदर आने वाली सभी गाड़ियों और लोगो की गहनता से जांच की जा रही है।
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटिया होटल पर भी पुलिस ने बैरिगेटिंग लगा के रोड बंद करते हुए रोड के साथ लगते डाइबर्ज़न को शुरू किया है जिससे शहर में धाकिल होने वाली हर गाड़ी व व्यक्ति पर नज़र रखी जा सके। इसी के साथ दूसरे प्रदेशों से सवारियां लेकर आ रही परिवहन निगम की बसों में खासा भीड़ देखने को मिली । ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार बार बार सोशल डीस्टेनसिंग की बात कर रही है मगर ऐसे में बसो में भरी लोगो की भीड़ क्या कोरोना को आमंत्रित नही कर रही है।



लेबल: