दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, अंकित शर्मा हत्याकांड में पांच और गिरफ्तार
अंकित शर्मा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में सलमान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम फिरोज, जावेद, गुलफाम, शोएब और अनस हैं। इस सभी को सलमान से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने हिंसा के दौरान अंकित शर्मा के ऊपर चाकू से वार किए थे। अंकित शर्मा के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि उसके ऊपर चाकू से 12 गहरे वार किए गए थे। यही वार उनकी मौत का कारण बने।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ