मंगलवार, 24 मार्च 2020

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 101 दिन बाद खाली कराया गया शाहीन बाग, 9 लोग हिरासत में

कॅरोना वायरस के  खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एक साथ आ गया है. केंद्र और राज्य सरकारें इसके संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही हैं. पंजाब, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, दिल्ली और पुड्डुचेरी में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इसी के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 101 दिन बाद दिल्ली का शाहीन बाग इलाका भी खाली करा दिया है. धरने से हटने से इनकार कर रहे 9 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है जिनमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष हैं. 


पुलिस का कहना है कि कुछ ही देर में कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाला रूट खुल जाएगा. फिलहाल कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण सभी को अनुमति नहीं है.


- सिर्फ जरूरी काम के लिए निकले लोग ही यहां से आ जा सकते हैं. पुलिस ने कहा कि दिल्ली में चल रहे सभी एंटी CAA प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है. 


- दिल्ली के सीलमपुर इलाके में चल रहे प्रदर्शनकारियों को भी हटा दिया गया है. करीब 15-20 लोग बैठे थे जिन्हें अब हटा दिया गया है.


 

- जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 पर CAA और NRC के विरोध में बैठे लोग पहले ही प्रदर्शन खत्म कर चुके हैं. 


लेबल: