दिल्ली हिंसा: अब तक 167 FIR दर्ज, 885 लोग पुलिस गिरफ्त में
नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 167 एफआईआर (FIR) दर्ज की है और 885 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है. वहीं, हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है और 250 लोग घायल हुए हैं.
सोशल मीडिया वेबसाइट पर भड़काऊ पोस्ट के लिए 13 मामले दर्ज
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत 36 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के लिए 13 मामले दर्ज किए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अवैध और आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार करने के लिए कई सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए गए हैं.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ