सोमवार, 2 मार्च 2020

धडल्ले से हो रही तालाब के मिट्टी की अवैध बिकवाली , सीडियों के आदेश ताख पर ।

जनपद जालौन के थाना चुर्खी के ग्राम औंता मे तालाब की खुदाई का कार्य लघु सिंचाई बिभाग द्वारा कराया जा रहा है | जिसकी मिट्टी को तालाब की बरम बनाने के कार्य में प्रयोग किया जाना था पर ठेकेदार की तानाशाही के चलते सीडियो के आदेश को ताख पर रखते हुए  मिट्टी को अवैध तरीके से बेचा जा रहा है ।


आपको बताते चलें की विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से खुदाई करवाकर तालाब की चौतरफा की बरम को चौणा करके ऊचा कराया जाना था | पर ठेकेदार की मनमानी के आगे शासन  प्रशासन भी छोटा पड़ता नज़र आ रहा है | जानकारी के अनुसार ठेकेदार  द्वारा जब आसपास के गांव में अवैध तरीके से मिटटी को बेचना शुरू हुआ तो  ग्रामीणों  सहित ग्राम प्रधान ने इसका विरोध करते हुए फोन कर सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव को चल रहे अवैध धंधे की सारी जानकारी दी | जिसके बाद बीते शनिवार  को सीडीओ ने  बिभागीय अधिकारी विजय कुमार अधिशाषी अभियन्ता और एई को लेकर मौका मुआयना किया और अवैध   मिट्टी से भर रहे ट्रैक्टरों को बन्द करा दिया था | परन्तु जानकारी के अनुसार रविवार को भी इसी तालाब से सैकणों ट्राली मिट्टी की बिकवाली ठेकेदार द्वारा कर डाली गई । आपको यह भी बता दें की यह अवैध मिटटी थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लहूरा रूरा ,अड्डू ,अटरिया और औंता में बेचीं जा रही है |  वही सीडियो प्रशान्त कुमार से जब तालाब की मिट्टी के बिकवाली के सम्बन्ध में बात की गई तो उनका कहना है कि हमने तालाब के खुदाई की मिट्टी बाहर लेजाने से पूर्ण रूप से मना किया था ।पर अगर फिर भी ठेकेदार द्वारा मिट्टी बेचने का काम किया जा रहा है तो गलत है वहीँ उन्होंने कहा की अगर ऐसा हो रहा है तो ठेकेदार और बिभागीय कर्मचारियो के  विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जाऐगी ।


लेबल: